Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

राज्य आंदोलनकारियों को सम्मान और न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

रानीखेत। उत्तराखंड राज्य को अलग राज्य का दर्जा दिलाने वाले आंदोलनकारी और शहीदों को न्याय और सम्मान दिलाने के लिए रानीखेत विधानसभा के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा सरकार का गांधी चौक में प्रदर्शन कर विरोध किया। साथ ही आप कार्यकर्ताओं ने राज्य आंदोलनकारियों के परिवारों के हक की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को अलग राज्य का दर्जा दिलाने वाले आंदोलनकारी और शहीदों को जो न्याय और सम्मान मिलना चाहिए था। उसको वर्तमान की भाजपा सरकार भूल चुकी है शहीदों के परिवारों को मिलने वाली पेंशन और आंदोलनकारियों को मिली नौकरियों को सरकार असंवैधानिक घोषित कर वापस लेने जा रही है और उनके द्वारा किए गए बलिदानों को निरर्थक साबित करने में लगी हुई है । वक्ताओं ने यह भी कहा कि राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी सेवाओं में दिए जा रहे क्षैतिज आरक्षण का वाद 2011 से हाईकोर्ट में विचाराधीन था। लेकिन सरकारों की असंवेदनशीलता, लापरवाही और लचर पैरवी के चलते हाईकोर्ट ने 2018 में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को निरस्त कर दिया। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा हाईकोर्ट के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती नहीं दी गई, और ना ही आरक्षण के लिए कानूनी एक्ट बनाना गया। इसके ठीक उलट सरकार ने उच्च न्यायालय के फैसले के बाद शासनादेश जारी कर इसको खत्म कर दिया। जिस कारण आज आंदोलनकारी और शहीदों के परिजनों को भरण पोषण की परेशानी उठानी पड़ रही है।

इस दौरान आप के संगठन मंत्री संजीव जोशी ने कहा कि आंदोलनकारियों की कुर्बानी से उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर आंदोलनकारियों को उनके हक से वंचित नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने संकल्प लिया है कि आप उन आंदोलनकारियों जो हकों से वंचित है के साथ लड़ाई में खड़ी रहेगी।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा

प्रदर्शनकारियों में संगठन मंत्री संजीव जोशी, आप नेता जगदीश जोशी, सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत बिष्ट, हितेंद्र अधिकारी, त्रिलोक बिष्ट, सोबन सिंह बोरा, हेम राम, पप्पू भाई, उमेश भट्ट, रियाज खान, मुस्सु भाई मौजूद रहे।

रिपोर्ट-बलवंत सिंह रावत

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News