कुमाऊँ
आकांक्षा टम्टा ने हिन्दी विषय में पास की नेट की परीक्षा
हल्द्वानी। आकांक्षा टम्टा पुत्री महेश प्रसाद टम्टा से॰ नि॰ पोस्ट मास्टर, निवासी-भगवानपुर कुसुमखेडा, ने हिन्दी विषय में 84.85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यूजीसी नेट की असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता , गुरुजनों, बड़े भाई डॉ रितेश प्रसाद टम्टा, असिस्टेंट प्रोफेसर, अखिलेश प्रसाद, वैयक्तिक सहायक पति प्रवीन टम्टा व परिवारजनों को दिया है।
आकांक्षा ने यूटीईटी, सीटीईटी, की परीक्षा उत्तीर्ण की है और वर्तमान में एम.बी.पी.जी. कालेज हल्द्वानी के रि. प्रोफेसर डॉ सन्तोष मिश्र के निर्देशन में, उत्तराखंड के उपन्यास साहित्य में दलित चेतना पर शोध कार्य कर रही हैं।