कुमाऊँ
अब्दुल रऊफ की 23 वीं बरसी पर रक्तदान शिविर का आयोजन
हल्द्वानी। अब्दुल रऊफ की 23वी बरसी के अवसर पर उनके परिजनों ने रक्तदान शिविर शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में कई लोगों ने रक्तदान कर रऊफ को याद किया और सच्ची श्रंद्धाजलि दी।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने कहा कि उन लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण दिन होगा जिन्हें दुर्घटना या बीमारी के समय खून के लिए विभिन्न अस्पतालों में घूमना पड़ता है। उसके बाद भी उन्हें संबंधित ग्रुप का रक्त नहीं मिल पाता है। जिससे उनके मरीज की जान खतरे में पड़ जाती है।
उन्होंने कहा कि अब्दुल रऊफ आम लोगों के लिए अस्पतालों में रक्तदान के लिए उपलब्ध रहते थे उनके बारे में कहा जाता है कि वह महीने में रक्तदान जरूर किया करते थे इसके अलावा जरूरतमंदों के लिए वह रक्त दाताओं की व्यवस्था भी करते रहते थे। समाज के लिए हमेशा उपलब्ध रहने एवम गरीब व शोषित व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए भी वह किसी से भी भिड़ जाते थे। जनता के बीच वह एक मसीहा के रूप में याद रखे जाएंगे। इस मौके पर आज दर्जनों लोगों ने रक्तदान कर अब्दुल रऊफ को श्रंद्धाजलि दी।