Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

टनकपुर ग्राम छीनीगोठ में तीन किसानों की करीब एक बीघा धान की फसल हाथी नें की बर्बाद


रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – टनकपुर के आस – पास जंगल छेत्र से सटे ग्रामीण इलाकों में कुछ महीनों से जंगली जानवरों की गतिविधियां बढ़ती हुई नज़र आ रही है खबर टनकपुर से है जहाँ छीनीगोठ में एक हाथी नें तीन किसानों के खेत में जाकर करीब एक बीघा धान की खड़ी फसल को अपना निवाला बना लिया खेत में हाथी की दस्तक होने पर किसान ग्रामीणों नें जैसे तैसे शोर मचा कर हाथी को भगाने की पूरी कोशिश की लेक़िन मस्त मोला हाथी अपना पैट भर कर ही वहां से गया किसान गणेश दत्त नारियल के पुत्र सुनील नारियल नें बताया कल दिनांक 13/09 23 की मध्य रात्रि एक हाथी हमारे खेत में घुस आया जिसने हमारी खड़ी धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा वही अन्य किसान गोधन सिंह और त्रिलोचन सिंह जोशी की फसलों को नुकसान पहुंचाया और बताया करीब एक बीघा धान की फसल को हाथी चट कर गया व सुनील नरियाल नें बताया जंगल के करीब हम लोगों के मकान और खेत है तो ऐसे में अक्सर जंगली जानवरों द्वारा हमारी फसलों को नुकसान पंहुचाते रहते है इसके समाधान के लिए सोलर फैसिंग लगाए जाने हेतु पूर्व में एक वर्ष पहले टनकपुर मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में ज्ञापन दिया गया था जिसपर आज तक कोई समाधान नहीं किया गया है जिस बजह से हम किसानों की फसल जंगली जानवरों द्वारा बर्बाद हो जाती है इस पुरे मामले पर ग्रामीण किसानों की मांग है की जल्द ही सोलर फैसिंग वायर लगाई जाये

यह भी पढ़ें -  यहां कार अनियंत्रित होकर पलट गई तीन दोस्तों की हुई मौत

More in Uncategorized

Trending News