Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

घटिया सड़क निर्माण मामले में एक्शन: ग्राम प्रधान ने नोटिस के बाद भी नहीं दिए दस्तावेज, DM ने किया निलंबित

dm haridwar mayur dikshit

हरिद्वार के लक्सर विकासखंड के ग्राम पंचायत अकौढा खुर्द उर्फ अकौढा मुकर्मतपुर की ग्राम प्रधान बसंती देवी को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई गांव में सीसी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल की शिकायत के बाद की गई है।

दो बार नोटिस देने के बाद भी ग्राम प्रधान ने नहीं दिए दस्तावेज

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत के कश्यप बस्ती में बनी सीसी सड़क की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए थे। शिकायत मिलने के बाद डीएम ने सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, हरिद्वार को जांच के निर्देश दिए थे। जांच के लिए ग्राम प्रधान से सड़क निर्माण से जुड़े अभिलेख मांगे गए थे, लेकिन दो बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद उन्होंने दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए।

ग्राम प्रधान ने किया उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम का उल्लंघन

डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान का यह रवैया उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम, 2016 की धारा 133 का उल्लंघन है। अधिनियम के तहत यदि कोई प्रधान अपने पद का दुरुपयोग करता है, अधिनियम के नियमों का पालन नहीं करता या पंचायत की संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है, तो उसे जांच पूरी होने तक निलंबित किया जा सकता है।

Breaking uttarakhand news
लक्सर ग्राम प्रधान सस्पेंड

ग्राम प्रधान बसंती देवी को किया निलंबित

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने इसी के तहत ग्राम प्रधान बसंती देवी को तत्काल प्रभाव से पद से निलंबित कर दिया है। साथ ही जांच पूरी होने तक उनके कार्य और जिम्मेदारियां ग्राम पंचायत के निर्वाचित तीन सदस्यों की एक समिति को सौंपी गई हैं। डीएम ने कहा कि शासन की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ दो।

यह भी पढ़ें -  Kainchi Dham में युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत, मची अफरा-तफरी, जांच में जुटी पुलिस

सड़क निर्माण में हुआ था घटिया सामग्री का इस्तेमाल

गौरतलब है कि यह कार्रवाई तब हुई है जब गांव में बनी सीसी सड़क की गुणवत्ता को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं। स्थानीय लोगों का कहना था कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है, जिससे सड़क कुछ ही महीनों में टूटने लगी थी। अब जिला प्रशासन ने पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News