Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

सक्रियता: प्राचार्य व चिकित्सा अधीक्षक ने लिया कोविड वार्डों व आईसीयू का जायजा

हल्द्वानी। पिछले लंबे समय से कोविड मरीजों के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे डाॅ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों ,वार्डों का मंगलवार को प्राचार्य डॉ. चंद्र प्रकाश भैसोड़ा, एमएस डा. अरुण जोशी ने जायजा लिया।
और कोविड वार्डों का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त प्राचार्य और एमएस ने डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के कोविड वार्डों, वार्ड बी, वार्ड सी, वार्ड डी, वार्ड एच, वार्ड ई, वार्ड आई, वार्ड जी, ट्रामा आईसीयू, मेडिसिन आईसीयू, एनथीसिया आईसीयू आदि का गहनता से जायजा लिया।


ज्ञात हो कि कोविड मरीजों के इलाज में डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल मौजूदा संसाधनों के अनुरूप महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। प्राचार्य व चिकित्सा अधीक्षक ने समस्त वार्डो में जाकर कोरोना के रोगियों का हाल चाल जाना, उनकों समय मे खाना मिल रहा हैं, दवाइयां मिल रही हैं, वार्ड के स्टाफ का व्यवहार कैसा हैं, वार्ड में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी तो नही हो रही हैं आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान शौचालय की साफ सफाई को भी देखा तथा प्रत्येक वार्डों में जो पंखे लगे हैं, उनकी स्थित आदि सबकुछ देखा गया। उन्होंने रोगियों की शिकायतों को करीब से जाना। वहीं वार्डो में रोगियों की सुविधाओं को बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। इस दौरान कुछ वार्ड जहां पर रोगियों की संख्या अधिक और जीवन रक्षक उपरण अधिक रखे गए हैं और जिन उपकरणों से अधिक गर्मी होती है, वहां पर वातानुकूलित बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया।

प्राचार्य डॉ. सीपी भैंसोड़ा व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी द्वारा समस्त कोविड वार्डों के निरीक्षण से रोगियों का हौंसला बढ़ा। प्राचार्य डॉ. सीपी भैंसोड़ा ने समस्त रोगियों को शीघ्र ठीक होने की शुभकामनाएं दी और रोगियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने रोगियों से कहा कि आप घबरायें नहीं और आप लोग जल्दी स्वस्थ होकर जायेंगे। वार्डों के निरीक्षण के दौरान डॉक्टर परमजीत सिंह, नोडल अधिकारी कोविड-19, कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. सहजाद अहमद, डॉ. एसआर सक्सेना, डॉ विवेकानंद सत्यवली, डॉ. अशोक, डॉ.नताशा, मेडिसिन विभाग के समस्त पीजी चिकित्सक शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News