Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटरों के लिए निजी अस्पतालों का किया अधिग्रहण

हल्द्वानी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया है कि शहर में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजो को देखते हुए प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटरों के लिए निजी अस्पतालो का अधिग्रहण शुरू कर दिया गया है। उन्होने बताया कि ओके होटल में 5 मरीजों के साथ पेड क्वारंटीन सेन्टर शुरू का दिया गया है। आम्रपाली को भी कोविड मरीजों के लिए रिजर्व किया गया है। उन्होने बताया कि 1 मई से शहर के सभी 5 बडे होटलों में पेड क्वारंटीन सेन्टर शुरू कर दिये जायेगे। इन सेन्टरों के संचालन के लिए 24 घटें की निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिये है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि हल्द्वानी के कृष्णा हाॅस्पिटल, सांई हाॅस्पिटल, नील कंठ हाॅस्पिटल, बृजलाल हास्पिटल, विवेकानन्द हास्पिटल, बांबे हास्पिटल, सेंट्रल हास्पिटल, सुबह हास्पिटल, सिद्ध विनायक हास्पिटल कोरोना इजाल के लिए अधिकृत कर लिये गये है। इन अस्पतालों में व्यवस्थाओं एवं समन्वय के लिए 13 सैक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई।

इधर कोविड-19 महामारी के दौरान सहायता एवं शिकायत हेतु जिला प्रशासन द्वारा हल्द्वानी कोविड नियंत्रण कक्ष के साथ ही नैनीताल में जिला नियंत्रण कक्ष क्रियाशील कर दिया गया है। जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया है कि नैनीताल के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 05942-231179, 231178 तथा 231181 तथा ट्रोल फ्री नम्बर 1077 पर अपनी शिकायत समस्या दर्ज कर सकते है जबकि कोविड नियंत्रण कक्ष हल्द्वानी के दूरभाष नम्बर 05946-253850,250077,281234 तथा 250044 पर भी बात कर सकते है। उन्होने कहा है कि मेल आईडी [email protected] पर भी अपनी शिकायत कर सकते है।

यह भी पढ़ें -  एक अभियुक्त को 376 आईपीसी में विशेष सत्र न्यायालय चंपावत से मिली ज़मानत, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शुक्ला ने करी पैरवी
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News