Connect with us

Uncategorized

नैनीताल में भीषण अग्निकांड, कड़ी मेहनत के बाद प्रशासन ने आग पर पाया काबू,देखे वीडियो

मीनाक्षी

नैनीताल— मल्लीताल क्षेत्र के मोहनको चौक स्थित एक पुराने लकड़ी के मकान में मंगलवार रात लगभग 10:04 बजे भीषण आग लग गई।आग की सूचना मिलते ही जिला आपदा परिचालन केंद्र नैनीताल ने फायर सर्विस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जल संस्थान, स्वास्थ्य विभाग समेत तमाम राहत एवं बचाव एजेंसियों को तत्काल मौके पर रवाना किया।आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। लकड़ी के मकान में आग लगने से लपटें तेज़ी से फैलीं, जिससे रेस्क्यू कार्य में मुश्किल और चुनौतियांपुर्ण हो गया।

video link- https://youtube.com/shorts/XGb20JrZEwI?si=A70ufC68M7zVqYFO

घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा , एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, एडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी, एसडीएम नवाजिश खालिक, कोतवाल हेम चंद्र पंत सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का नेतृत्व किया।हल्द्वानी, रामनगर, भवाली, भीमताल, रुद्रपुर, अल्मोड़ा, रानीखेत व सितारगंज से अतिरिक्त अग्निशमन वाहन एवं जल टैंकर, साथ ही आर्मी व एयरफोर्स के फायर टेंडर भी मंगवाए गए।

video link- https://youtu.be/dq1dFx6eQFo?si=-l9TD8OnCvFqwuQa

स्थानीय नागरिकों, सिविल पुलिस, राजस्व टीम, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और अन्य विभागों के सहयोग से रात करीब 12:00 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया प्रशासन ने पुष्टि की है कि अब तक कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन नुकसान का आकलन किया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी सतर्कता के साथ जारी है।घटना स्थल पर स्थानीय विधायक सरिता आर्य भी मौजूद रहीं।
प्रशासन की तत्परता और समन्वित प्रयासों से एक बड़ा हादसा टल गया

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  लालकुआं के विधायक ने किया कांग्रेस विधायकों का पुतला दहन

More in Uncategorized

Trending News