कुमाऊँ
शहर में भीड़ के लिए प्रशासन जिम्मेदार,तीन दिन दुकान खोलने की फिर उठी मांग:हुकुम
हल्द्वानी। एक सप्ताह बाद शुक्रवार को जिले में खुली किराना स्टोर और राशन की दुकानों में उमड़ी भीड़ भाड़ के लिए प्रशासन जिम्मेदार है,देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल की वर्चुअल बैैैठक में कहा गया कि सप्ताह में एक दिन राशन और किराना स्टोर को सीमित समय के लिए खुलना भीड़ भाड़ बढ़ने का एक बहुत बड़ा कारण है।
देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि हम प्रशासन से पहले ही मांग कर चुके है कि राशन और किराना स्टोर सप्ताह में तीन दिन खोले जाय, जिससे भीड़ भाड़ स्वतः कम होगी,उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को भी आसानी होगी,उपभोक्ता जब दुकान में अधिक संख्या में आ जाता है दुकानदार को भी असुविधा रहती है ऊपर से पुलिस चालान का डर,बैठक में कहा गया कि दुकानदार इधर उपभोक्ता से कसम कस उधर पुलिस से,व्यापारियों ने एक बार फिर राशन किराना स्टोर तीन दिन खोलने की मांग दोहराई है।
वर्चल बैठक में रामनगर अध्यक्ष हेम भट्ट,हल्द्वानी अध्यक्ष घनश्याम वर्मा,भवाली अध्यक्ष सूरज मेहरा,भीमताल अध्यक्ष संदीप पाण्डेय, बेताल घाट अध्यक्ष खड़क सिंह बोरा,लालकुआ अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट,कालाढूंगी अध्यक्ष पुष्कर सिंह खनायत,कोटा बाग़ अध्यक्ष विनोद बुधानी,चोरगलिया अध्यक्ष दीपक थुवाल, हल्दू चौड़ अध्यक्ष खिम सिंह बिष्ट,हल्द्वानी ग्रामीण अध्यक्ष हर्ष जलाल,पीरु मदारा अध्यक्ष दीपक पौल, गोलापार के पंकज कुमार आर्य के अलावा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल,प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी,कॉर्डिनेटर जगमोहन चिल वाल,हरजीत चड्ढा,राजकुमार नेगी,मुकेश बेलवाल, जीवन कार्की,आफताब हुसैन,अजय कृष्ण गोयल,गौतम अरोरा,राजेन्द्र सिंह अधिकारी,अतुल गुप्ता,राकेश बेलवाल ने हिस्सा लिया,