Connect with us

उत्तराखण्ड

रुड़की में कांवड़ियों और कार सवारों के बीच बवाल, टक्कर के बाद परिवार पर हमला और गाड़ी में की गई तोड़फोड़

रुड़की के पीरपूरा गांव में शनिवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हरिद्वार से लौट रहे कांवड़ियों और एक कार सवार परिवार के बीच मामूली टक्कर ने हिंसक रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों की लाइन से एक मेरठ नंबर की कार हल्के से टकरा गई, जिससे नाराज कांवड़ियों ने गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और जमकर हंगामा शुरू कर दिया।

कार में महिलाएं और बच्चे सवार थे, जो अचानक इस हमले से डर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुस्साए कांवड़ियों ने कार चालक को खींचकर बाहर निकाला और उसके साथ मारपीट की। मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने स्थिति को बिगड़ता देख तुरंत कोतवाली में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के अफसर भारी संख्या में मौके पर पहुंचे और किसी तरह हालात को काबू में किया।

पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि कांवड़ियों ने जानबूझकर उनकी गाड़ी को घेरा, उन्हें गालियां दीं और महिलाओं-बच्चों की मौजूदगी में मारपीट की। इसके बाद कार में तोड़फोड़ भी की गई। पुलिस ने मेरठ निवासी कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और कांवड़ मार्गों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ओम बिरला के दौरे में प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप, देहरादून डीएम सविन बंसल को मिला शासन का नोटिस

More in उत्तराखण्ड

Trending News