उत्तराखण्ड
आखिर क्यों करना होगा कोरोना की दूसरी डोज के लिए इंतजार, जाने कारण
हल्द्वानी में टीकाकरण अभियान काफी तेजी से चल रहा है लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें कि कोविशील्ड वैक्सीन खत्म हो गई। शुक्रवार को किसी सेंटर में कोविशील्ड उपलब्ध नहीं थी। शनिवार यानी आज भी कुल दस सेंटरों में कोवैक्सीन ही लगाई जानी है। ऐसे में जिन लोगों ने कुछ हफ्तों पहले कोविशील्ड की पहली डोज लगाई थी, उन्हें दूसरी डोज लेने का समय तो हो गया है मगर वैक्सीन को लेकर अससंजस उन्हें परेशान होने पर मजबूर कर रहा है।शुक्रवार की बात करें तो पूरे जिले के करीब 3716 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज से लेकर हर केंद्र पर कोविशील्ड की दूसरी डोज लगवाने लोग तो आए मगर निराश ही वापिस लौट गए।
हालांकि कोवैक्सीन अभी उपलब्ध है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय शर्मा के अनुसार जैसे ही कोविशील्ड उपलब्ध होगी, तुरंत केंद्रों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।जानकारी के अनुसार केंद्र से शनिवार को कोवैक्सीन की 40 हजार डोज उत्तराखंड को मिलेंगी। शुक्रवार को प्रदेश के 391 केंद्रों पर 32109 लोगों को टीके लगाए गए। बता दें कि प्रदेश में वैक्सीन का स्टॉक लगभग एक लाख ही बचा हुआ है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि केंद्र की ओर से नियमित रूप से टीके भेजे जा रहे हैं।
















