Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

कोविड रिपोर्ट के बाद मिलेगी धर्मनगरी में एंट्री,संकेतिक रहेगा गंगा स्नान

धर्मनगरी हरिद्वार से अब तक की एक बड़ी खबर सामने आ रहे हैं यहां पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने वाले भक्त जनों की भारी भीड़ आने की संभावना के चलते गंगा स्नान को सांकेतिक रखने का फैसला लिया गया है। साथ ही हरिद्वार में एंट्री के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य किया गया है।बता दें कि हाल ही में कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा को स्थगित किया था। अब 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है और 25 जुलाई से श्रावण मास भी शुरू हो रहा है। माना जा रहा है कि अनेकों राज्यों से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे। ऐसे में बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती रहेगी।लेकिन अपने गुरुओं से आशीर्वाद लेने आने वाले भक्तजनों को ये ध्यान रहे कि साथ में अपनी 72 घंटे पूर्व की कोविड निगेटिव रिपोर्ट जरूर ले आएं।

बगैर रिपोर्ट के प्रवेश मिलना संभव नहीं होगा। बता दें कि प्रवेश मिलने के बाद भी श्रद्धालु गंगा स्नान नहीं कर सकेंगे। डीएम सी रविशंकर ने बृहस्पतिवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।डीएम का कहना है कि कोरोना के कारण ही कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई गई। ऐसे में गुरु पूर्णिमा पर बाहरी राज्यों से अधिक लोग आएंगे। जिसे देखते हुए पर्व स्नान सांकेतिक ही होगा। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी 24 जुलाई को कोविड-19 के संबंध में केंद्र एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराएंगे।एसओपी के आधार पर ही सांकेतिक रूप से गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। श्री गंगा सभा और तीर्थ पुरोहित ही सांकेतिक रूप से पूजन कर स्नान करेंगे। एसएसपी डी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस के अनुसार हरकी पैड़ी पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। साथ ही बॉर्डर पर भी सख्ती की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चंपावत पुलिस का वाहन हुआ हादसे का शिकार, दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News