उत्तराखण्ड
सांसद प्रत्याशी बनाए जाने पर हल्द्वानी में अजय भट्ट का जोरदार स्वागत
हल्द्वानी। नैनीताल- उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से अजय भट्ट को पुनः सांसद प्रत्याशी बनाए जाने पर रविवार को
हल्द्वानी में श्री भट्ट का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया।

नगर के विभिन्न मार्ग में श्री भट्ट को खुली जीप में भ्रमण कराया गया। इस दौरान महिलाओं उनका फूल माला से जोरदार स्वागत किया। कालादूंगी रोड,नैनीताल रोड में जगह-जगह लोगों ने आतिशबाजी करते हुए सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट का फूलों से स्वागत किया।
इस दौरान पूर्व मंडी अध्यक्ष गजराज बिष्ट,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, निवर्तमान मेयर डा जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, मंडी परिषद के अध्यक्ष डां अनिल कपूर डब्बू, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट,नगर अध्यक्ष प्रताप रैकवाल,साकेत अग्रवाल,मजहर नईम, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, नवीन भट्ट समेत कई नेतागण मौजूद रहे।
















