उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में 9 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून-बागेश्वर समेत कई जिलों में खतरे की चेतावनी
देहरादून से मौसम को लेकर बड़ी खबर आई है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कल से लेकर नौ जुलाई तक के लिए चेतावनी जारी की है। रविवार को पूरे राज्य में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक गढ़वाल के देहरादून रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले के साथ कुमाऊं के बागेश्वर में बहुत तेज बारिश हो सकती है। इन इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश का दौर तेज होगा।
राज्य के बाकी जिलों में भी बादल जमकर बरस सकते हैं। गरजने और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। बारिश की रफ्तार तेज होने से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने साथ ही सात आठ और नौ जुलाई के लिए भी बारिश का पूर्वानुमान साझा किया है। सात तारीख को मौसम का मिजाज लगभग वैसा ही रहने वाला है जैसा छह तारीख को रहेगा। वहीं आठ जुलाई को मानसून का असर और बढ़ेगा और इस दिन पांच जिलों में बहुत तेज बारिश हो सकती है। पूरे उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। नौ जुलाई को कुमाऊं के चार जिलों नैनीताल चंपावत पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी से भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
राज्य के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है। खासतौर पर पहाड़ी जिलों में हालात बिगड़ रहे हैं। उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में लगातार बारिश हो रही है जिससे कई सड़कें बंद हो गई हैं। उत्तरकाशी में सेब की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।

