कुमाऊँ
अली ने बांटे मास्क व सेनेटाइज
कालाढूंगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अली हुसैन ने बाजार में दुकानदारों को मास्क, फेस मास्क, सेनेटाइज वितरण किये। इसके साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत को भी कई कोरोना किड भेंट की।
अली हुसैन ने कहा कि आज हालात बहुत चिंताजनक हैं लोगों को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार मास्क, फेस मास्क, एवं ग्लव्स लगाकर रखें ताकि कोरोना के खतरे को कम किया जा सके। उन्होंने बताया वार्डों के कुछ घरों में जिम्मेदारी सौंपते हुए आक्समीटर, थरमामीटर एवं भांप किड दी जा रही है ताकि सभी वार्डवासियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बताया उनके व उनके कुछ मित्रों के सहयोग से यह कार्य किया जा रहा है।
मरीजों की सहूलियत के लिए क्षेत्र के कुछ स्कूलों द्वारा उन्हें छोटे वाहन दिए गये हैं जिनको क्षेत्रवासियों के लिए एंबुलेंस के रूप में प्रयोग किया जाएगा। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दीप चंद्र सती, सभासद दीनू सती, कैलाश बुधलाकोटी, नदीम अहमद आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-सतीश जोशी, कालाढूंगी