कुमाऊँ
कुमाऊं में पैरासिटामोल की बिक्री पर टूटे सारे रिकॉर्ड
कोरोनावायरस कम होने का नाम नहीं ले रहा है जिसकी वजह से हजारों लोगों ने अपनी जान गवा दी है और कितने परिवार के लोग उन सब से दूर हो गए, कितने ठीक होकर अपने परिवार के पास अपने नए जीवन जी रहे हैं । कुमाऊं मंडल में ही सबसे ज्यादा 5 करोड़ रुपए की पैरासिटामोल 1 महीने में बिक गई, जबकि कोविड-19 में प्रयोग होने वाली एंटीबायोटिक अजिथ्रोमासिन और डॉक्सीसाइक्लिन कभी 2- 2 करोड़ का कारोबार हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में अप्रैल के दूसरे सप्ताह से कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने शुरू हो गए थे।
उधम सिंह नगर जिले और हल्द्वानी से ही दवाई पर्वतीय जिलों को भी जाती है लिहाजा कोविड-19 की दवाई में डॉक्टर अजिथ्रोमायसिन और डॉक्सीसाइक्लिन के साथ-साथ साडे 600 एमजी की पेरासिटामोल और बी कांपलेक्स जिंक के साथ विटामिन सी और आईवरमेक्टिन टेबलेट भी लिख रहे थे। बताया जा रहा है कि पिछले 1 महीने में पूरे कुमाऊं में 5 करोड़ की पेरासिटामोल के साथ-साथ 22 करोड़ रुपए की बी कांपलेक्स जिंक और विटामिन सी की दवाइयों का भी कारोबार हुआ है।