Connect with us

Uncategorized

अल्मोड़ाः क्वारब के पास आया मलबा, वाहनों की आवाजाही हुई बंद

मीनाक्षी

अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर क्वारब के पास गुरुवार सुबह से पहाड़ी से लगातार मलवा और बड़े-बड़े पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के चलते हुई इस भूस्खलन घटना ने मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया है, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। यात्री घंटों से रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों से फिलहाल यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है।स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। संबंधित विभाग के कर्मचारी जेसीबी मशीनों की मदद से मलवा हटाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बारिश के चलते काम में दिक्कतें आ रही हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन ने सभी प्रकार के वाहनों का क्वारब क्षेत्र से आवागमन रोक दिया है, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि जब तक भूस्खलन का खतरा टल नहीं जाता और सड़क से मलवा पूरी तरह साफ नहीं हो जाता, तब तक एनएच पर यातायात बहाल नहीं किया जाएगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे हालात और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी नगर आयुक्त और नगर मजिस्ट्रेट टीम के साथ मैदान में, भारी बारिश से जन जीवन प्रभावित

More in Uncategorized

Trending News