Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

लंबी बीमारी के चलते अल्मोड़ा की शान, रामू का हुआ निधन

अल्मोड़ा। नगर के एनटीडी स्थित मृग विहार में संरक्षित प्रजाति का हिमालयी काले भालू का निधन हो गया है। रामू लंबे समय से काफी बीमार चल रहा था।‌ यह भालू उम्र सीमा पार कर चुका था।यह भालू अल्मोड़ा के मृग विहार की शान और आकर्षण का केंद्र रहा है। रामू के नाम से प्रसिद्ध संरक्षित प्रजाति का हिमालयी काला भालू हर‌ लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता था। यह भालू मृग विहार में 1998 में लाया गया था। जो इन दिनों काफी बीमार चल रहा था। भालू के हाथों और पैर से मवाद निकल रहा था।लगातार हालत बिगड़ने पर रविवार को रानीबाग रेस्क्यू सेंटर में वाइल्ड लाइफ के डा. तरुण गर्ग के नेतृत्व मे तीन सदस्यीय टीम पहुंची। उन्होंने पूरे दिन उसका उपचार किया। लेकिन देर रात करीब साढ़े 10 बजे भालू ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक का हुआ आयोजन,समिति अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता में तय की गयी कार्यक्रमों की रूपरेखा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News