Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पेशकार योगेश तिवारी का अल्मोड़ा स्थानांतरण

दन्या, अल्मोड़ा। तहसील भनोली में उपजिलाधिकारी कार्यालय में तैनात पेशकार योगेश तिवारी का जिलाधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा स्थानांतरण हो गया है। तिवारी का कार्यकाल इस तहसील में सराहनीय रहा।,तिवारी ने हमेशा अपने कार्यो में तत्पर रहकर विभाग को सेवाएं प्रदान की व हमेशा आम जनमानस को सुविधा पहुचाने का कार्य किया। व्यापार मंडल पनुवानौला द्वारा तिवारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। यहाँ व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल मेहता,मनीष नेगी,रवि बनौला,विनोद वर्मा,किरन विनवाल,दीपक सुयाल,विहारी नंदन बहुगुणा,हेमन्त साह, नीरज जोशी,मधुसूदन विनवाल,कुंदन सिंह,राजेन्द्र सिंह,दिगम्बर सुयाल आदि रहे ।

संवाददाता

यह भी पढ़ें -  केंद्रीय मंत्री,सांसद अजय टम्टा पहुंचे टनकपुर के ग्राम मनिहारगोठ : ग्रामीण बोले रेलवे वाले रास्ता तो रोक ही रहे हैं RTI का भी नहीं देते जवाब
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News