उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में भी फिर एक बार कोरोना ने दिया दस्तक, एक की मौत होने की हुई पुष्टि
देहरादून। कोरोना संक्रमण को लेकर देश और प्रदेश दोनों में ही फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। वही अगर आंकड़ों की बात करें तो सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 0.72 प्रतिशत और रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत दर्ज की गई है।
हालांकि उत्तराखंड में नए साल में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का पहला मामला सामने आया है प्रदेश में 3 महीने बाद एक कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हुई है। इससे पहले 26 सितंबर 2022 को एक मरीज की मौत हुई थी।
रविवार को 414 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें तीन लोग संक्रमित मिले। राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। वह पिछले साल प्रदेश में 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2022 तक कुल 334 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतें हुई है। वर्तमान में प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 34 है। इसमें अधिकतर संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं।