Connect with us

Uncategorized

थाना टनकपुर क्षेत्र से आल्टो कार मैं 10.65 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुएएक युवक गिरफ्तार


रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को ड्रगफ्री देवभूमि बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में अजय गणपति कुम्भार, पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किये जाने हेतु सभी थाना/एसओजी प्रभारियों को अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत सैलानी गोठ क्षेत्र से चंद्र मोहन सिंह प्रभारी निरीक्षक टनकपुर के निर्देशन में थाना टनकपुर पुलिस टीम द्वारा सशस्त्र सीमा बल की टीम के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाते हुए अभियुक्त को अल्टो कार रजिस्ट्रेशन नंबर यूके 03C 1586 में 10.65 ग्राम अवैध स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया युवक के विरूद्ध थाना टनकपुर में मु0अ0सं0- 14/24 अन्तर्गत धारा 8/21 /60एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

28 वर्षीय गिरफ़्तार युवक शहजादे खान उर्फ सज्जू पुत्र स्वर्गीय जाहिद राशिद खान निवासी वार्ड नंबर 3 वर्मा लाइन, थाना टनकपुर, जनपद चंपावत का रहना वाला है

पुलिस टीम-
उ0नि0 नवल किशोर,
हे0 कानि0 एजाज अहमद,
कानि0 शाकिर अली,
कानि0 नासिर हुसैन,
सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र (SSB) कांस्टेबल जीडी सोलंकी सूरज, कांस्टेबल जीडी पुनीत

यह भी पढ़ें -  गौला पुल पर खतरा: भारी बारिश से टूटा किनारे का हिस्सा, यातायात बंद

More in Uncategorized

Trending News