Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

कोरोना से उबरते ही जनसेवा में जुटे कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख, निजी वाहन को बनाया एम्बुलेंस

कालाढूंगी। कोरोना से जंग जीतकर आते ही कोटाबाग ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल जनसेवा में जुट गए। वह कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 18 दिनों से हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे। कन्याल ने ठीक होकर आते ही कहा आप सभी के आशीर्वाद से फिर जनता की सेवा में हाजिर हो रहा हूँ।

उन्होंने जनता से निवेदन किया है कि इस महामारी के दौर में अपना और अपने परिवार का बहुत ज्यादा ख्याल रखें। प्रमुख रवि कन्याल ने अपने निजी वाहन स्कॉर्पियो को एक एम्बुलेंस का रूप दिया है जिसमें ऑक्सीजन की व्यवस्था भी होगी। इस एम्बुलेंस को क्षेत्रवासियों को जरूरत पड़ने पर उपयोग में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए उनका वाहन दिन रात तैयार रहेगा। इसी के साथ उन्होंने अपनी टीम को ब्लाक के सभी ग्रामसभा में सेनेटाइजर व मास्क का वितरण की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने बताया गावों में कुछ स्थानों पर आक्समीटर भी रखा जा रहा है जिससे बीमार होने की स्थिति में ग्रामीणों का ऑक्सीजन लेवल भी मापा जा सके।

रिपोर्ट-सतीश जोशी

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News