कुमाऊँ
कोविड़ प्रोटोकाल में लापरवाही चिंता का विषय: कुंवर
हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल की एक बैठक में वक्ताओं ने कहा कि संक्रमण की दूसरी लहर में कोविड़ प्रोटोकाल में इतनी लापरवाही चिंता का विषय है,संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने व्यापारियों की वर्चल बैठक में कहा कि कोरो ना की दवाइयां बाजार में उपलब्ध नहीं है, होम आइसोलेशन किट उपलब्ध नहीं हो पा रहे है,जिलाधिकारी ने सेक्टर इंचार्ज बनाए है उनके हेल्प लाइन नंबर या तो बन्द मिलते है या आउट ऑफ केवरेज,बाजार में ऑक्सीमीटर ,थर्मामीटर या तो उपलब्ध नहीं है मिलने पर बहुत महंगे मिल रहे है,कुंवर ने कहा कि पुलिस खुद जाम लगाती है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण मैं स्वयं हूं आज 12 बजे मै भोटिया पड़ाव से तिकोनिया की ओर जा रहा था बड़ा लंबा जाम लगा था हजारों की संख्या में गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई जिसमें कितने मैरिज ,परिवार फंसे पड़े थे,मैंने कहा पुलिस को बुलाओ , पर मालूम हुआ की पुलिस ने खुद बैरियर लगा कर जाम लगा रखा है,अब आप समझ सकते है सोशल डिस्टेंस का पालन कैसे होगा,कुंवर ने कहा कि सरकार बाज़ार बन्दी की बात करती है पर जिनकी रोज़ी का संकट आ गया है सरकार कोई पैकेज क्यों नहीं देती, बैंकेट हाल,टेंट,कैटरिंग,पार्लर,कपड़ा,आदि कारोबार बुरी तरह प्रभावित है पिछले साल जो भी रियायत की घोषणा हुई थी एक भी पूरी नहीं हुई, गाड़ियों की फिटनेस रजिस्ट्रेशन मै लेट फीस तक ली गई,सरकार की ओर से जनतांक लिए कुछ राहत पैकेज मिलना चाहिए था जो नहीं मिला,बैठक मै अनिल खंडेलवाल,राजकुमार केसरवानी,घनश्याम वर्मा,हरजीत चड्ढा,आफताब हुसैन,राकेश बेलवाल,अतुल गुप्ता,अजय कृष्ण गोयल,यमुना जोशी,विनोद गोयल,ज़ाकिर हुसैन,रवि गुप्ता,जगमोहन चिल वाल,रमेश जोशी,सामिल थे।

