Connect with us

उत्तराखण्ड

अमित हत्याकांड: 6 दिन बाद मिला सिर और हाथ, आरोपी निखिल जोशी गिरफ्तार


डॉग स्क्वॉड, ड्रोन व मनोचिकित्सक की मदद से पुलिस का बड़ा खुलासा

हल्द्वानी (नैनीताल)। गौलापार में 10 वर्षीय अमित की बेरहमी से हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए छह दिन बाद बच्चे का सिर और दाहिना हाथ बरामद कर लिया। घटना 4 अगस्त को सामने आई थी, जब अमित के पिता खूबकरन मौर्य ने काठगोदाम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

बाड़े में मिला था अधूरा शव
5 अगस्त को पुलिस ने आरोपी मोहन चंद्र जोशी के बाड़े में प्लास्टिक के कट्टे के अंदर दबा हुआ अमित का शव बरामद किया था, जिसमें सिर और दाहिना हाथ गायब थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने तीन विशेष सर्च टीमें गठित कीं। जांच में सीसीटीवी फुटेज, डॉग स्क्वॉड, ड्रोन कैमरा और एफएसएल की मदद ली गई।

आरोपी की चालाकी, तांत्रिक क्रियाओं से जोड़
पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म का है और तांत्रिक क्रियाओं में लिप्त रहा है। वह बार-बार जांच को गुमराह करता रहा। उसकी मानसिक जटिलताओं को देखते हुए मनोचिकित्सक डॉ. युवराज पंत की विशेषज्ञ मदद ली गई।

कबूलनामे में सनसनी
9 अगस्त को संदिग्ध निखिल जोशी से गहन पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने बच्चे को घिनौने इरादे से अपने साथ लाया। विरोध करने पर गला दबाकर हत्या की और समय की कमी के चलते शव को जल्दबाजी में बाड़े में दबा दिया। सिर और दाहिना हाथ उसने गोठ में कबाड़ के नीचे छिपा दिया, जहां से पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दोनों अंग और बच्चे की चप्पल बरामद की।


38 वर्षीय निखिल जोशी, पुत्र मोहन चंद्र जोशी, निवासी पश्चिमी खेड़ा गौलापार, को गिरफ्तार कर लिया गया है। सफल अनावरण पर आईजी कुमाऊं ने पुलिस टीम को ₹5000 और एसएसपी नैनीताल ने ₹2500 का इनाम देने की घोषणा की है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News