कुमाऊँ
अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
हल्द्वानी। जनपद नैनीताल स्तर पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
मुखानी थाना पुलिस ने बीते दिवस उ0नि0 त्रिभुवन अधिकारी तथा कानि0 फिरोज, कानि0 अरविंद चंदेल के द्वारा आम्रपाली क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया , अभियान के दौरान लामाचौड़ खास मन्दिर से अभियुक्त सावन सिंह पुत्र जीतपाल सिंह निवासी अर्जुन पुर थाना रूद्रपुर को 65 पाउच अवैध शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को उसके जुर्म धारा 60(१)आबकारी अधिनियम से अवगत कराते हुए थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्याः-76/2021 धारा 60(१) आबकारी अधि० के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।अभियुक्त उपरोक्त गुरलभोज से शराब तस्करी करने मुखानी क्षेत्र में आता है जिसे तत्काल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
















