Connect with us

उत्तराखण्ड

कनाडा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर हरिद्वार के युवक से 4.35 लाख की ठगी, एयरपोर्ट बुलाकर हुए फरार, धमकी देकर चुप कराने की भी कोशिश

हरिद्वार जिले के लक्सर से ठगी का एक और मामला सामने आया है। यहां केशवनगर निवासी एक युवक से कनाडा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित युवक कौमी कुमार का कहना है कि उसके जान-पहचान के आकाश और दीपक नाम के दो लड़कों ने साल 2023 में उसकी मुलाकात दो अनजान लोगों से कराई थी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वो उसे कनाडा भेज देंगे और वहां नौकरी भी लगवा देंगे।

आरोपियों की बातों में आकर कौमी ने उन्हें किस्तों में कुल मिलाकर करीब चार लाख पैंतीस हजार रुपये दे दिए। तय हुआ था कि 22 मई 2024 को उसे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचना है, जहां से उसे कनाडा भेजा जाएगा। लेकिन जब वह दिल्ली पहुंचा तो वहां कोई नहीं आया। ना आकाश, ना दीपक और ना ही वे दो अनजान लोग। काफी देर इंतजार के बाद जब कोई नहीं मिला तो कौमी उनके घर गया, लेकिन वहां भी उसे कोई जवाब नहीं मिला। उल्टा उसे धमकी दी गई कि अगर उसने अपने पैसे वापस मांगे तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।

इस पूरे मामले को लेकर कौमी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया, जहां से पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश मिले। अब लक्सर कोतवाली पुलिस ने आकाश, दीपक और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग -टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का सर्वे हुआ पूरा।

More in उत्तराखण्ड

Trending News