उत्तराखण्ड
ग्राम पंचायत ज्ञानखेड़ा पंचायत घर के समीप एक घर में आग लगने से बुजुर्ग महिला की हुई दर्दनाक मौत
टनकपुर (चम्पावत) प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार की देर शाम लगभग आठ बजे टनकपुर खटीमा हाइवे पर स्थित ग्राम पंचायत ज्ञानखेड़ा के पंचायत घर के नजदीक एक घर में आग लग गयी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी नें आग पर बमुश्किल काबू तो पा लिया, लेकिन घर के भीतर आग लगने से 55 वर्षीय भावना वर्मा पत्नी स्व0 श्री राकेश वर्मा की दर्दनाक मौत हो गयीं। जिनका शव टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया है, जिनका कल शुक्रवार को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।