Connect with us

उत्तराखण्ड

हरिद्वार में गौ-तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दो फरार

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात गौ-तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। नवोदय नगर में एक बछड़े की चोरी कर उसे कार की डिग्गी में डालकर भाग रहे तस्करों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वे भागने लगे। इस दौरान उनकी गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई। पुलिस के पहुंचते ही तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में एक तस्कर के पैर में गोली लगी, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

घायल आरोपी की पहचान सहारनपुर के नकुड़ निवासी प्रदीप के रूप में हुई, जिसे तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। पूछताछ में पता चला कि तीन दिन पहले भी इन तस्करों ने खड़खड़ी क्षेत्र में गौवंश चोरी करने की कोशिश की थी, लेकिन कुत्तों के भौंकने के कारण भाग गए थे।

पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश के लिए पूरे जिले में सर्च अभियान चलाया। एसपी सिटी पंकज गैरोला के अनुसार, प्रदीप और उसके साथी गौवंश चोरी कर सहारनपुर ले जाकर बेचते थे। पुलिस जल्द ही उसके फरार साथियों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पिता ने बेटी पर नकदी और जेवरात लेकर फरार होने का लगाया आरोप, पुलिस कर रही जांच

More in उत्तराखण्ड

Trending News