Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

ऑनलाइन ठगी करने वाले टटलू गैंग के एक अन्तराज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार

टनकपुर/बनबसा। पुलिस टीम ने आज एक साइबर ठगी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। ठगी करने वाला अंतरराज्यीय साइबर ठग को नूह, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माह जनवरी 2021 में जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रअंतर्गत वादी उमेश चन्द्र तिवारी पुत्र स्व0 खीमान्द तिवारी,निवासी- D/49, NHPC कॉलोनी, थाना बनबसा, ने बताया गया कि 30जनवरी.2021 को अज्ञात साईबर ठग द्वारा कॉल कर अपने को मेरा रिस्तेदार बताकर 10 हजार रू0 की मदद मांगी गयी। मेरे द्वारा मना करने के बाद भी उक्त ठग द्वारा काफी अर्जेन्ट होने पर फोन पे लिंक को भेजकर मदद मांगी । मेरे द्वारा उक्त लिंक को ओके करने पर मेरे खाते से 1,24,990/रू0(एक लाख चौबीस हजार नौ सौ नब्बे रू0) की धनराशि अपने आप ठग के खाते में ट्रान्सफर (धोखाधड़ी) हो गयी ।उक्त संबंध में थाना बनबसा में मुकदमा F.I.R NO- 06/21 अंतर्गत धारा 420 आईपीसी, 66D आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कर अभियोग के अनावरण हेतु श्री धर्मवीर सिंह सोलंकी प्रभारी निरीक्षक थाना बनबसा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।पुलिस टीम द्वारा अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस कार्यालय में स्थित साइबर/सर्विलांस सैल एवं अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के क्रम में फोन पे, गूगल पे, पेटीएम व ऑनलाइन बैको की डिलेट के माध्यम से साइबर ठग की पहचान की गयी तो अज्ञात साईबर ठग शैकुल पुत्र खुर्शीद, उम्र-25 वर्ष, निवासी ग्राम बीसरू, थाना बिछौर, जिला नूह, हरियाणा वर्तमान में मथुरा, उत्तर प्रदेश क्षेत्र में होना प्रकाश में आया ।
अभियुक्त शैकुल उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 गोविन्द सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी शारदा बैराज के नेतृत्व मे पुलिस टीम मथुरा, उत्तर प्रदेश भेजी गयी। पुलिस टीम द्वारा मथुरा, उत्तर प्रदेश क्षेत्र में पहुंचकर सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिरखास को सतर्क किया गया। पुलिस टीम द्वारा संघन चैंकिग अभियान के अन्तर्गत सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त शैकुल वर्तमान में थाना पुन्हाना, हरियाणा क्षेत्र अन्तर्गत है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना पुन्हाना, जिला नूह, हरियाणा पहुचकर सुरागरसी पतारसी करते हुऐ मुखबीर खास की मदद से घटना उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त शैकुल पुत्र खुर्शीद, उम्र-25 वर्ष, निवासी ग्राम बीसरू, थाना बिछौर, जिला नूह, हरियाणा को बस स्टैण्ड पुन्हाना, थाना पुन्हाना, हरियाणा से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बताया कि अपराधी का अपराध करने का तरीका पुराना है।
अभियुक्त उपरोक्त नूह, हरियाणा का रहने वाले है तथा स्थानीय गिरोह टटलू गैंग नाम से विख्यात गिरोह का सदस्य है। उक्त गैंग के सदस्य लोगों को उनका रिस्तेदार बताकर कॉल कर या फेसबुक, व्हाट्सअप के माध्यम से मैसेज भेजकर मदद मांगकर तथा आर्मी परसन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर वाहन आदि बेचने के नाम पर या अन्य कई तरीको से सोशल साइट पर भोले भाले लोगो को अपने विश्वास में लेकर ठगी करते है। इनके खातों में लाखों रूपयो का लेन देन होना पाया गया है। यह लोग अपने गैंग को मेवात, हरियाणा तथा अलवर राजस्थान से संचालित करते थे तथा छोटे छोटे गैंग बनाकर कई क्षेत्रों में फैलकर काम करते है। उक्त गिरोह भोले भाले लोगों के खातो से निकाले गयी धनराशी को यदि कैश नही निकाल पाते है तो अन्य सदस्यो की मदद से तुरन्त ऑनलाइन शॉपिग करा देते है, जिससे कि ठगी किया गये रूपये पुलिस वापन न करा सके । इसके अतिरिक्त पुलिस से पकड़ें जाने के डर से ये लोग लगातार अपनी लोकेशन भी बदलते रहते है।

यह भी पढ़ें -  दिवाली के दूसरे दिन हादसा: मैक्स दुर्घटना में एक की मौत 11 घायल तीन गंभीर


पुलिस टीम में धर्मवीर सिंह सोलंकी प्रभारी निरीक्षक थाना बनबसा, हरपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक साईबर सैल,उ0नि0 गोविन्द सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी शारदा बैराज,कानि0 प्रवीण गोस्वामी,कानि0 शैलेन्द्र कुमार,कानि0 बिहारी लाल,कानि0 सद्दाम हुसैन,कानि0 भुवन पाण्डेय

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News