Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

शारदा नदी के बीचो-बीच फंसे नेपाली नागरिकों के लिए देवदूत बनी पुलिस, 6 घंटे रेस्क्यू के बाद तीनों नेपाली नागरिकों को सुरक्षित बचाया

चम्पावत/टनकपुर। विगत दिनों से लगातार हो रह मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र के सभी नदी, नाले उफान पर है। नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से भी काफी उपर है। जिसमें पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार अलर्ट जारी कर लोगों को नदी/नालों के किनारे नही जाने के लिए जागरूक कर रही है। इसके बावजूद भी कतिपय व्यक्ति नदी नालो के किनारे जाकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे है।
थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई की ग्राम फागपुर बनबसा के पीछे शारदा नदी के बीचो-बीच टापू पर तीन लोग फंसे हुए हैं। लगातार बारिश होने से शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण खतरा और भी बढ़ रहा है । इसी दौरान 3 लोगों के परिजनो तथा नेपाल पुलिस द्वारा भी जनपद चम्पावत पुलिस से सपर्क कर अपने देश के उक्त नागरिकों को बचाने हेतु सहायता मांगी गई । उक्त सूचना पर धर्मवीर सिंह सौलंकी प्रभारी निरीक्षक थाना बनबसा तथा उ0नि0 जसबीर सिंह चौहान थानाध्यक्ष टनकपुर के नेतृत्व में थाना बनबसा, टनकपुर, जल पुलिस, पीएसी तथा अग्निशमन टीमों द्वारा आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर जाकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

लगातार बारिश के कारण नदी का जल स्तर भी बड़ता जा रहा था जिससे दुर्घटना का खतरा बढता जा रहा था। शारदा नदी का बहाव इतना तेज था कि वो अपने सामने आने वाले हर चीज को बहाकर ले जा रही थी तथा नदी में जाना या उसे पार कर पाना सम्भव नही हो पा रहा था। जिस कारण रेस्क्यू टीम को तेज बारिश, घने अंधेरे ऊबड़ खाबड़ पथरीले रास्तों से होते हुए लगभग 10 किलोमीटर दूर टनकपुर शारदा बैराज से नदी में अपनी राफ्ट के सहारे शारदा नदी के विकराल एवम् तेज बहाव के बीच खुद के जीवन की परवाह किए बगैर अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए उक्त टापू तक पहुचकर रेस्क्यू उपकरणों व राफ्ट की सहायता से उक्त फंसे हुए तीनों नेपाली नागरिकों क्रमशःराजेंद्र टम्टा पुत्र श्री बहादुर टम्टा, उम्र 28 वर्ष, निवासी गड्ढा चौकी नेपाल,राम टम्टा पुत्र बहादुर टम्टा, उम्र 25 वर्ष, निवासी उपरोक्त, परमा तिरवा पुत्र परी राम तिरवा,उम्र 35 वर्ष निवासी उपरोक्त को सकुशल बचाया गया ।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा


उक्त नेपाली नागरिकों द्वारा बताया गया कि वे अक्सर अपनी भैंसों को चराने के लिए शारदा नदी क्षेत्र में लाते है । कभी-कभी भैसे चरते-चरते इन टापूओं में भी चली जाती है।इस बार भी ऐसा ही हुआ। जब शाम तक भैसे घर नही आयी तो वे तीनो लोग भैसों को ढूढ़ने हेतु शारदा नदी के किनारे पर आये लेकिन भैसे नही मिली जिस कारण हमको लगा कि शायद भैसें उक्त टापू पर चली गयी होगीं। उस वक्त नदी में पानी का बहाव कम था लेकिन जब हम टापू पर पहुचे और काफी देर तक अपनी भैसो को ढूढा । जब भैसे नही मिली तो हम लोग वापस जाने की सोच रहे थे लेकिन पानी का बहाव बहुत ज्यादा बढ़ गया जिस कारण हम लोग नदी पार नही कर पाये और टापू से ही मदद के लिये चिल्ला रहे थे। इसी बीच जनपद चम्पातव पुलिस के जवानों द्वारा राफ्ट के सहारे हम लोगों को नदी से निकाला गया। तीनों नेपाली नागरिको को सकुशल बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद नेपाल पुलिस व उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया। जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा किये गये इस मानवतापूर्ण बचाव कार्य पर नेपाल पुलिस व तीनों के परिजनों तथा स्थानीय जनता द्वारा चम्पावत पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।

पुलिस टीम में धर्मवीर सोलंकी प्रभारी निरीक्षक थाना बनबसा,जसबीर सिंह चौहान थानाध्यक्ष टनकपुर,उ0नि0 अरविंद कुमार थाना बनबसा,उ0नि0 तेज कुमार चौकी प्रभारी मनिहारगोठ,कानि0 जीवनलाल,कानि0 कुलदीप सिंह,कानि0 गौरव शाह,कानि0 हरीश नाथ, कानि0 रितेश बोहरा तथा जल पुलिस टीम में का0 प्रताप गढ़िया जल पुलिस,का0 गौरव दुर्गापाल जल पुलिस,का0 अनिल कुमार पीएसी,का0 अमित कुमार पीएसी,गोताखोर रविंद्र कुमार,गोताखोर गगन कुमार, राफ्ट राइडर मोनी बाबा,अग्निशमन टीम, श्याम सिंह,जगमोहन पाल,जगदीश सामन्त, अमरदीप राणा , अशोक सिंह,राजेन्द्र भण्डारी आदि शामिल थे।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News