Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

जल भराव से नाराज लोगों ने पूर्व विधायक हेमेश के नेतृत्व में भाजपा सरकार का पुतला फूंका

टनकपुर। शहर में कल रविवार को हुई भारी बरसात के कारण हुए जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई , गंभीर समस्या का निराकरण अभी तक ना करने एवं भाजपा सरकार के कार्यकाल में टनकपुर शहर में चंपावत विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक के द्वारा अभी तक बरसाती पानी की निकासी की कोई ठोस योजना ना बना पाने के विरोध में आज सोमवार को टनकपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में टैक्सी स्टैंड चौराहे में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।


पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने चंपावत विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक पर आरोप लगाया कि साढे 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी भाजपा के वर्तमान विधायक आपदा प्रबंधन के नाम पर मीटिंग मीटिंग खेल रहे हैं। इस डबल इंजन की सरकार को चाहिए था कि एन.एच.आई. के द्वारा रोड के दोनों तरफ जगबुडा पुल तक नाली का निर्माण किया जाता। जिससे अधिक बरसात होने की स्थिति में जलभराव की गंभीर समस्या का स्थाई समाधान हो सकता था। पर प्रशासन के द्वारा ऐसा नही किया गया। कहीं ना कहीं वर्तमान जनप्रतिनिधियों के साथ साथ प्रशासन भी कल टनकपुर में भयंकर बरसात के कारण हुई जलभराव की गंभीर समस्या का पूर्ण रूप से जिम्मेदार है।

पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के साथ पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी,शंकर पाल, भैरव दत्त जोशी, अशोक मुरारी, देवेंद्र सिंह, गजेंद्र पाल, हरीश कांडपाल, सतीश पांडेय, बसंत राय, इंद्रदेव विश्वकर्मा, नीरज मिश्रा, आसिफ खान, सूरज बोहरा, नंदू सक्सेना, रूपेश कुमार,नरेश सकारी, संजय मिश्रा, चंदन बिष्ट,नवीन पांडेय,अमित खन्ना, रमेश निषाद, शाहवेज हुसैन, राम अवतार, मोहम्मद दानिश, मुकेश राय, विक्रम सिंह महर, सौरभ गिरी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा

संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News