कुमाऊँ
नाराज प्रकाशकों,संपादकों ने एनयूजे उत्तराखंड के बैनर तले ज्ञापन भेजा
हल्द्वानी। उत्तराखंड से प्रकाशित अनेक छोटे मझौले समाचार पत्रों के सामने पहले से ही संकट छाया हुआ है। पिछले दो साल से कोरोना वायरस के चलते छोटे समाचार पत्र,पत्रिकाएं पत्र भुखमरी की स्थिति में आ गए हैं। माह जनवरी-फरवरी 2021 में उत्तराखंड प्रिंट मीडिया विज्ञापन सूचीबद्धता समिति ने बैठक में अनेक समाचार पत्रों को बिना कारण बताए निरस्त एवं रद्द कर दिया। इसी के विरोध में आज नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस उत्तराखंड के बैनर तले, छोटे एवं मझौले समाचार पत्र, पत्रिकाओं के संपादक, प्रकाशकों ने सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के मीडिया सेंटर के माध्यम से महानिदेशक सूचना को ज्ञापन प्रेषित किया। संपादक, प्रकाशकों का कहना है कि छोटी-छोटी त्रुटियों पर समाचार पत्र निरस्त कर देना न्यायोचित नहीं है। ज्ञापन में मांग की गई है कि विज्ञापन समिति की तत्काल बैठक बुलवाई जाय और फाइलों का पुनः आंकलन हो, ज्ञापन देने वालों में राजेश सरकार, गुरमीत सिंह स्वीटी, राजेन्द्र सिंह गड़िया, सुरेंद्र सिंह मौर्या, गिरीश भट्ट आदि अनेक लोग मौजूद थे।