उत्तराखण्ड
केदारनाथ-बदरीनाथ धाम के लिए 127 करोड़ का वार्षिक बजट मंजूर, अब तक 25 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
देहरादून। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के गठन के बाद मंगलवार को पहली बार बोर्ड बैठक आयोजित की गई। यह बैठक समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी की अध्यक्षता में बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की विधिवत आरती के साथ शुरू हुई। इस अहम बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल 127 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई।
बैठक में समिति के वित्त अधिकारी मनीष कुमार उप्रेती ने प्रस्तावित बजट का ब्यौरा बोर्ड के सामने रखा। इसके बाद विस्तार से चर्चा कर इसे अनुमोदित कर दिया गया। अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि बदरीनाथ धाम के लिए करीब 64.22 करोड़ रुपये की अनुमानित आय को आधार बनाकर खर्च की योजना तैयार की गई है। इस आय के अनुपात में करीब 56 करोड़ रुपये का व्यय प्रस्तावित किया गया है।
वहीं, केदारनाथ धाम के लिए 62.87 करोड़ रुपये की आय का अनुमान लगाया गया है, जिसके मुकाबले लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है।
यात्रा के आंकड़ों की बात करें तो इस वर्ष 8 जुलाई 2025 तक दोनों धामों में कुल 24 लाख 78 हजार 963 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। इनमें से 11 लाख 37 हजार 628 तीर्थ यात्री बदरीनाथ धाम पहुंचे, जबकि 13 लाख 41 हजार 335 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए। अब तक बदरीनाथ के लिए 14 लाख 32 हजार 983 और केदारनाथ धाम के लिए 15 लाख 49 हजार 930 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है।
बढ़ती संख्या और सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं को देखते हुए समिति ने आगामी योजनाओं को और अधिक मजबूती से लागू करने का भरोसा जताया है।

