Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

कन्या विवाह में सहयोग की करने की अपील

टनकपुर । शहर के वरिष्ठ समाजसेवी नित्य आश्रम गौ सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मानंद पांडेय ने समस्त क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा है कि टनकपुर के काला झाला सैलानी गोठ स्थित नित्य आश्रम गौ सेवा समिति के सेवक जगदीश दंपत्ति की कन्या का विवाह 16 मई 2021 दिन रविवार को होना सुनिश्चित हुआ है, वर्तमान समय में गौ सेवा समिति के पास धन के अभाव के कारण काला झाला नित्य गौ सेवा आश्रम के महंत श्री वेदांती चार्य से 50000 रुपये वैवाहिक कार्य संपन्न कराने के लिए ऋण स्वरूप लिया है।


श्री पांडे ने कहा है, कि वैवाहिक कार्य संपन्न कराने में सभी लोगों का सहयोग प्रार्थनीय है। जिससे महंत श्री संध्या गिरी महाराज से ली गई धनराशि को वापस किया जा सके। उन्होंने बताया इस पुण्य कार्य में कुछ समाजसेवकों का सहयोग प्राप्त हुआ है। जिसमें प्रतिष्ठित व्यापारी समाज सेवी मनोज गर्ग, गौ सेवक शिरोमणि लोहाघाट द्वारा 2100 रुपये का योगदान मिला है। इसके साथ ही श्रीमती लक्ष्मी पांडेय पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष टनकपुर ने 2100 रुपये, हरीश हैसियत समाजसेवी, पूर्व ग्राम प्रधान उपाध्यक्ष नित्य आश्रम गौशाला समिति 2100 रुपये का योगदान मिला है। श्री पांडेय ने आगे इस पुण्य कार्य में सभी से सहभागिता सहयोग कर पुण्य के भागी बनने का अनुरोध किया है।

रिपोर्टर:- गौरव शर्मा टनकपुर

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में अतिक्रमण कार्रवाई पर गरमाई सियासत विधायक सुमित हृदयेश बोले प्रशासन का रवैया तानाशाही, गरीबों के सिर से छीनी जा रही छत
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News