Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

नवराज भैसोड़ा के कार्यों की सराहना, पत्रकार उमेश व बॉलीवुड स्टार राघव जुयाल ने दिया मदद का भरोसा

थल। रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य नवराज सिंह भैसोड़ा ने पिथौरागढ पहुँचे पत्रकार उमेश कुमार एवं बालीवुड स्टार उत्तराखंड की शान राघव जुयाल से शिष्टाचार भेंट की। रेडक्रॉस द्वारा कोरोना काल मे लोगों की मदद करना बुर्जुगों एवं मरीजों को दवा पहुचाने का काम किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्य में भूमिका निभा रहे नवराज भैसोड़ा से प्रसिद्व बालीवुड स्टार राघव जुयाल और साथ में आये पत्रकार उमेश कुमार ने बातचीत की।
विदित है कि पिछले कई सालो से नवराज भैसोड़ा रेडक्रॉस से जुड़े हैं। जब से कोरोना के चलते कोविड कफ्र्यू लगा है तब से वह रेडक्रास के जरिये गरीब लोगों एवं पीडितों की सहायता कर रहे है। इसी बीच सोशियल मीडिया के जरिये पत्रकार उमेश कुमार से मुलाकात हुई, उन्होंने नवराज भैसोड़ा के काम को खूब सराहा। उन्होंने लोगों को खाद्यान्न मदद हेतु तात्क्षणिक तौर पर देहरादून से ही दस हजार रुपए की राशि भेजी गयी, तथा कहा गया कि ये सेवा कार्य जारी रहेगा। नवराज सिंह भैसोडा़ के कार्यों को देखते हुए पत्रकार उमेश कुमार एवं बालीवुड स्टार राघव जुयाल ने पुलिस लाईन पिथौरागढ में ही मुलाकात की। उन्होंने रेडक्रास के जरिए कोरोना से पीड़ित परिवार एवं मरीजों की मदद करने का भरोसा दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा आक्सीजन सिलेंडर, आक्सीमिटर एवं दवाओं का वितरण करेंगे। नवराज भैसोड़ा ने बताया कि अभी तक थल, नाचनी,डीडीहाट, बेरीनाग, पांखू सहित कई क्षेत्रों मे वे लोगों की मदद कर चुके है।

इससे पूर्व पिछली कोरोना लहर में भी नवराज ने लगभग 270 लोगों को दवाईयां उपलब्ध कराकर, सामाजिक जनजागरूकता फैलाकर, रक्तदान शिविर लगाये, उन्होंने आपदा काल में राहत कार्य कर मानवता की मिसाल पेश करते आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा

दिल्ली से UPSC की तैयारी में लगे नवराज इस विपत्ति भरे समय में अपनी पढाई तथा समाज सेवा दोनों को ही सम्भाले हुए नजर आये हैं।वर्तमान में वे Serv Instructor Red Cross society, digital volunteer Uttarakhand police के तौर पर कार्य कर रहे हैं।

रिपोर्ट-अनिल कार्की थल

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News