Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

कही आप उत्तराखंड में तो नही हो ? —-कविता

कविता का शीर्षक है, कही आप उत्तराखंड में तो नही हो ?

बारिश की बूदें
जून का महीना
ठंड का एहसास
छुरमुर-छुरमुर
उगती हरी झाड़िया
जवान होती घास।

बारात लेकर आते कीड़े-मकोड़े
आम की डाली पर लटकते बौरे
घर के आंगन में
खुशी से खिलती तुलसी
पानी से लबालब भरे
पोखर,तालाब,धारे,नौले ।

पावों में लगती गीली मिट्टी
धान की बालियों का सामूहिक नृत्य
मेहल के पेड़ों से
रक्षा कराते खेत
एक संपूर्ण प्रबन्धन ।

कागज़ की नाव खेते बच्चे
रंग-बिरंगी चिड़ियों की अठखेलियां
पंख फैलाकर उड़ती आकर्षक तीतिलिया ।

बादलों का आवागमन
घर के छत के ऊपर
पहाड़ की कोहनियों से
ऊपर उठता कोहरा
कई आकृतिया बनाता
बिगाड़ता
बरबक्स ध्यान खीचता ।

मानो बादलों से मिलने चला हो………
धरती-आसमान एक हुआ हो ।

दूर सफेद चाँदनी बिखेरता
तन्मय खड़ा हिमालय
याद दिलाता
आपके लोकेशन की
प्राकृतिक जीपीआरएस की ।

आप पहाड़ की गोद में हो
कही उत्तराखंड में तो नही……?
क्योकि तुम्हारा परिचय
अपरिचित नही ।

प्रेम प्रकाश उपाध्याय ‘नेचुरल‘ पिथोरागढ़
उत्तराखंड

यह भी पढ़ें -  शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवरों पर चम्पावत पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, गिरफ़्तारी के साथ एक केंटर वाहन सीज
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News