उत्तराखण्ड
धारचूला में सेना की पोर्टर भर्ती: हजारों युवाओं का जोश, प्रशासन ने किए व्यापक इंतजाम
धारचूला में सेना द्वारा आयोजित पोर्टर भर्ती के लिए विभिन्न राज्यों और नेपाल से हजारों युवा पहुंचे हैं। भर्ती प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हो चुकी है और पांच अप्रैल तक चलेगी, जिसमें लगभग पांच हजार अभ्यर्थियों के आने की संभावना है। मंगलवार को करीब 500 युवाओं ने दौड़ में हिस्सा लिया, जिसके बाद सेना की मेडिकल टीम ने उनकी स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक दस्तावेजों की पुष्टि की।
प्रशासन ने युवाओं के ठहरने के लिए उचित व्यवस्था की है, लेकिन फिर भी कई अभ्यर्थियों ने भर्ती मैदान के पास ही रात बिताने का फैसला किया। इस स्थिति को देखते हुए एसडीएम मंजीत सिंह ने राजस्व और पुलिस टीम को भेजकर अभ्यर्थियों से ब्लॉक सभागार, जीजीआईसी और जीआईसी में रुकने की अपील की, जहां उनके रहने की पूरी व्यवस्था थी। हालांकि, कुछ युवा सुबह जल्दी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के उद्देश्य से सड़क किनारे ही सो गए।
भर्ती के कारण धारचूला में होटलों और होम स्टे में भीड़ बढ़ गई है। इसको ध्यान में रखते हुए एसडीएम मंजीत सिंह ने स्थानीय होटल और होम स्टे संचालकों से उचित किराया लेने की अपील की है और अधिक शुल्क वसूलने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। प्रशासन ने भी युवाओं के लिए पानी और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की है।
भर्ती प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आर्मी कैंप गलाती के पास की गई है। वहां से सेना के जवान अभ्यर्थियों को पैदल भर्ती मैदान तक ले जाएंगे। एसपी रेखा यादव ने सभी अभ्यर्थियों से शांतिपूर्वक भर्ती में शामिल होने और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने की अपील की है। साथ ही, किसी भी समस्या की स्थिति में पुलिस स्टेशन धारचूला के लैंडलाइन और मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।

