गढ़वाल
36 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
उत्तरकाशी जिले से अंग्रेजी की अवैध शराब तस्करी को लेकर खबर आ रही है यहां पर थाना पुरोला पुलिस ने नौगांव तिराहे पर 36 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम और जिला आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नौगांव बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान के पास एक घर की गली से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी पकड़ी। जो ग्रामीण क्षेत्रों में ले जायी जा रही थी। पकड़े गए आरोपितों में विनोद राणा निवासी कुपडा थाना बडकोट व संजय रावत निवासी नगर पंचायत नौगांव मुलणा थाना पुरोला हैं। अवैध रूप से शराब बेचने में आबकारी विभाग की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।
इन दिनों अंग्रेजी शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद हैं। लेकिन, फिर जिले में विभिन्न स्थानों पर बड़ी मात्रा में शराब बिक रही है। थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने बताया कि नौगांव में शराब की दुकान के निकट एक मकान की गली में 36 शराब की पेटी रखी थी। जिन्हें बेचने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ले जाया जा रहा था। पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक साहील वशिष्ठ सुनील जयाडा, नितेश बिजल्वाण, अनील तोमर, धर्मेंद्र सिंह व सत्यपाल आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।