Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

नकली नोट बनाने में शामिल आरोपी पंतनगर से गिरफ्तार

टनकपुर। जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत एस.ओ.जी टीम एंव थाना टनकपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से आईआईटी टनकपुर से मो.सा. संख्या uk06 AU 5310 में अभियुक्त मुख्तार अली पुत्र अस्पार अली निवासी ग्राम पंडरी, वार्ड नं0 04, सितारगंज, जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 105000/रु0 (एक लाख पांच हजार रु0) की नकली करेंसी बरामद कर गिरफ्तार किया गया था। जिस सम्बन्ध में कोतवाली टनकपुर में मु० FIR NO 65/2021 धारा 488B/489C IPC पंजीकृत किया गया। पुछताछ में अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह ये नकली नोट अपने साथी नितिन राठौर निवासी वार्ड नं 17, गली नं0 09, रामपुर रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल से लाया था। जिसे वो टनकपुर क्षेत्र अन्तर्गत असली नोटों के भाव में चलाने हेतु ला रहा था। इससे पूर्व भी वह नकली नोटों को जनपद उधम सिंह नगर चंपावत व अन्य क्षेत्रों में असली के भाव में चला चुका है।

उक्त सूचना के आधार पर अभियुक्त नितिन की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर हल्द्वानी जनपद नैनीताल भेजी गई। वर्तमान में वांछित अभियुक्त नितिन सिडकुल पंतनग में मेट्रोपोलो सिटी की बिल्डिंग नंबर D2-4 के क्वार्टर नंबर 21 में किराए पर रहना प्रकाश में आया। पुलिस टीम द्वारा उक्त बिल्डिंग में दबिश दी गई तो एक व्यक्ति उक्त कमरे से बाहर आता हुआ दिखाई दिया जो कि पुलिस टीम को देखकर अंदर कमरे की ओर भाग गया एवं दरवाजा बंद करने लगा। पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर दरवाजा खोल कर उसे नाम पता पूछा गया तो उसके द्वारा अपना नाम नितिन कुमार पुत्र सीताराम राठौर निवासी वार्ड नंबर 17, गली नंबर 9, रामपुर रोड, हल्द्वानी, जनपद नैनीताल, उम्र 33 वर्ष हाल निवासी मेट्रोपोलिस सिटी बिल्डिंग नंबर D 2-4 नंबर 21 सिडकुल पंतनगर बताया गया। अभियुक्त उपरोक्त से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया है कि मैं सट्टे का कारोबार करता हूं तथा रकम जीतने वाले ग्राहकों के लिए प्रिंटर से स्कैन/ प्रिंट कर नकली करेंसी बनाकर असली के रूप में देता हूं।अभियुक्त उपरोक्त की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से 01 गड्डी 100 रू0 के नकली 100 नोट कुल 10 हजार रु0 तथा कमरे से 03 कलर प्रिंटर, 10 नोट 100 रुपए के एक साइड छपे हुए, 325 नोट बनाने में प्रयुक्त सादा कागज, पेपर काटने की ब्लेड, नकली नोट बनाने में प्रयुक्त स्याही व अन्य उपकरण तथा तीन मोबाइल फोन बरामद कर अभियुक्त नितिन उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मामला उपरोक्त में धारा 489A/489D IPC की वृद्धि की गई है।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान

उक्त दोनो अभियुक्तों के सम्बन्ध में यह भी जानकारी मिली है कि दोनो अभियुक्त लम्बे समय से सट्टे का कारोबार भी करते है तथा उक्त नकली नोटो को सट्टे के कारोबार में भी प्रयोग कर सट्टे में जीतने वाले ग्राहको को देते है। इसके अतिरिक्त लम्बे समय से नकली नोटो को बनाकर जनपद उधम सिंह नगर, हल्द्वानी नैनीताल तथा जनपद चम्पावत में असली के रूप* में चलाते है। अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 जसवीर सिंह चौहान थानाध्यक्ष टनकपुर,उ0नि0 विरेन्द्र रमौला प्रभारी एसओजी,व०उ0नि0 योगेश दत्त,कानि0 मतलूब खान,कानि0 राकेश रौंकली,कानि0 मनोज बैरी ,कानि कैलाश राम,कानि विजय कुमार,कानि0 बिहारी लाल आदि शामिल थे।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News