कुमाऊँ
सोने की दुकान से सोना लेकर भागे कारीगर को बिहार से किया गिरफ्तार
टनकपुर। विश्वास के साथ सोने की दुकान में रखा गया एक कारीगर लगभग तीन माह पहले सोना लेकर भागा गया। दुकानदार की तरफ से लिखाई गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तहकीकात करते हुए आरोपी को बिहार से पकड़कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि जनपद चम्पावत के थाना पाटी क्षेत्र के अंतर्गत वादी सुधीर कुमार पुत्र कपल सिंह,निवासी- मल्ली बाजार, थाना पाटी, जनपद चम्पावत द्वारा बताया गया कि मेरी पाटी बाजार में महालक्ष्मी ज्वैलर्स नाम से ज्वैलर्स की दुकान है । मेरे द्वारा दुकान में सोने की कारीगरी करने वाले कारीगर के रुप में करन साह पुत्र रामजी शाह, निवासी बिजवनी घोड़ासाहन, थाना जितना, जिला मोतीहारी, बिहार को तीन माह से बतौर कारीगर के रूप में दुकान पर रखा था। दिनांक 27.03.2021 को मेरे द्वारा उसे 45 ग्राम सोना देकर सफाई और डाई कराने हेतु लोहाघाट भेजा गया। जहॉ से वह सोना लेकर फरार हो गया । मेरे द्वारा उसके मोबाइल पर फोन करने पर उसका फोन स्वीचऑफ आ रहा था।
उक्त सम्बन्ध में थाना पाटी में मुकदमा F.I.R NO- 06/21 अंतर्गत आईपीसी की धारा 406 पंजीकृत कर अभियोग के अनावरण हेतु उ.नि. हरीश प्रसाद थानाध्यक्ष थाना पाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अभियोग का अनावरण करने हेतु निर्देशिति किया गया।
पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त की धरपकड़ हेतु पुलिस कार्यालय में स्थित साइबर/सर्विलांस सैल एवं अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के क्रम में अभियुक्त उपरोक्त की सुरागरसी पतारसी व मोबाइल सर्विलांस की मदद से जॉच की गयी तो अभियुक्त उपरोक्त पूर्वी चम्पारण बिहार क्षेत्र में होना सम्भावित हुआ।
अभियुक्त करन उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु उ.नि.विजय कुमार थाना पाटी के नेतृत्व मे पुलिस टीम जिला सीतामणि, बिहार भेजी गयी। पुलिस टीम द्वारा सीतामणि, बिहार पहुंचकर क्षेत्र के मुखबीरखास को सक्रिय कर सुरागरसी-पतारसी करते हुए क्षेत्र में संघन चैंकिग अभियान चलाया गया । जिसमें पुलिस टीम द्वारा सीतामणि चम्पारण, बिजबनी, थाना जितना क्षेत्र, थाना मोतीहारी क्षेत्र आदि में अलग-अलग जगहो पर दबिश दी गयी उक्त अभियुक्त पुलिस से बचने हेतु लगातार अलग-अलग ठिकाने बदल रहा था । पुलिस टीम द्वारा मुखबीरखास व मोबाइल सर्विलांस की मदद से अभियुक्त करन उपरोक्त को ग्राम सिरौना, थाना शिकारगंज, जिला पूर्वी चम्पारन, बिहार से गिरफ्तार किया गया जिसका ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में उ.नि. हरीश प्रसाद थानाध्यक्ष पाटी,उ.नि.विजय कुमार थाना पाटी,कानि.हरीश कुमार थाना पाटी,कानि. खीम सिंह थाना,पाटी,कानि. सद्दाम हुसैन साईबर सैल,कानि. भुवन पाण्डेय सर्विलांस सैल शामिल थे। संवादाता गौरव शर्मा टनकपुर