उत्तराखण्ड
चार जुलाई तक मौसम विभाग ने फिर किया पूर्वानुमान जारी, यहां हो सकती है भारी से भारी बरसात, देखें अपने जिले का हाल
देहरादून। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए 4 जुलाई तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,चमोली ,बागेश्वर, पिथौरागढ़ ,नैनीताल, देहरादून जनपदों में कही गई भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है जबकि 1 जुलाई को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल तथा देहरादून जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बरसात हो सकती है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 2 जुलाई को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,चमोली, देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है वही 3 जुलाई को नैनीताल,बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में कई कई भारी बरसात की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है 4 जुलाई तक जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून नैनीताल चंपावत तथा उधम सिंह नगर जनपदों में भारी वर्षा होने को लेकर के लोगों को आगाह किया गया है मौसम विभाग के अनुसार 30 जून व 1 जुलाई को बरसात अपना बड़ा रूप ले सकती है इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कई सड़कों,राजमार्ग पहाड़ी क्षेत्रों में और नदियों में अति प्रभाव हो सकता है तथा निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति को देखते हुए लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश मौसम विभाग ने जारी किए हैं।