Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

आज शाम तक रानी बाग पुल की सड़क बनने की है उम्मीद,बड़े वाहन के लिए रास्ता बंद

हल्द्वानी-यहां पर गत दिवस पूर्व भारी बारिश के चलते पुल तोकी दीवार टूट जाने से वाहनों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम तक पुल की सड़क बनने की उम्मीद लगाई जा रही है बता दे कि मामला सोमवार का है जब सुबह-सुबह अचानक रानीबाग पुल से सटी दस फीट चौड़ी सड़क नदी में समा गई।

भूस्खलन ही इसके पीछे का मुख्य कारण रहा। रास्ता तभी से चैपहिया वाहनों के लिए बंद है। सभी गाड़ियों को भीमताल जाने के लिए ज्योलीकोट होकर जाना पड़ रहा है।रास्ता अमृतपर, जमरानी व भीमतान विधानसभा के इलाकों के लोगों के लिए मुख्य रास्ता है। इसलिए स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार पिछले पांच दिन से जेई केके पाठक की निगरानी में मजदूर सड़क की मरम्मत में जुटे तो हैं लेकिन लगातार हो रही बारिश ने नाक में दम कर रखा है।गुरुवार तक आठ मीटर सुरक्षा दीवार तैयार कर दी गई थी।

विधायक राम सिंह कैड़ा भी देर रात तक यहां जुटे हुए थे। बहरहाल अब शाम तक चार मीटर काम पूरा कर ऊपर पत्थरों से भरान किया जाएगा। ताकि गैप को भरा जा सके। इसके बाद ही सड़क को खोला जाएगा।पीडब्लूडी का कहना है कि लाख बार बताने के बावजूद भारी वाहन यहां से चल रहे थे। ट्रकों भारी खनन लेकर रात व सुबह को यहां से धड़ल्ले से निकलते थे। जिस कारण सड़क कमजोर हो गई। इसलिए विभाग अब इस मार्ग पर पैराफिट लगा कर सड़क की चौड़ाई कम करने जा रहा है। यहां केवल इतनी जगह छोड़ी जाएगी कि टैक्सी व आसपास के इलाकों से सामान लेकर आने वाली मैक्स-पिकअप यहां से पास हो सके।आपको बता दें कि उत्तराखंड के कई जिलों में बीते पांच दिनों से बारिश कहर बनकर बारिश रही है।

यह भी पढ़ें -  नुक्कड़ सभाएं कर गजराज ने अपने पक्ष में मांगे वोट

हालांकि बारिश होने से मैदानी क्षेत्रों में गर्मी जरूर दूर भाग गई है। लेकिन पहाड़ी इलाकों के लिए ये समय खासा मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश के कारण कई रास्ते बंद हैं। जिससे लोगों व पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।मौसम भी ठीक बना हुआ है, इसलिए लोनिवि जल्द से जल्द काम पूरा करने के मूड में है। लिहाजा बड़ी बात ये सामने आ रही है कि अब बड़े वाहनों के लिए इस रास्ते को बिल्कुल बंद कर दिया जाएगा।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News