कुमाऊँ
चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस बरसाती मेढ़क की तरह टर्र टराने लगती है: गौतम
हल्द्वानी। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि कांग्रेस चुनाव आते ही बरसाती मेंढक की तरह टर्र टराने लगती है। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस की उछल कूद शुरू हो जाती है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री गौतम ने कहा कि कांग्रेस ने दो बूंद पोलियो की ड्राप जनता तक पहुंचाने में 20 साल लगा दिए थे, वह आज मोदी सरकार से सवाल पूछ रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में सिर्फ 1 साल में करोड़ों लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन लगा दी गई है जो उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा आसन्न विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर जबरदस्त जीत हासिल करेगी । प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा चुनावी दौर में कांग्रेसी बरसाती मेंढक की तरह सिर्फ उछलने का काम ही करते हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस के पास कार्य करने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार के कामों को लेकर चुनाव में जनता के बीच जाएंगे,
यहां रामपुर रोड में आयोजित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि कोरोना काल में हमारे कार्यकर्ता सेवा ही संगठन अभियान के जरिए लोगों के बीच गए और उनकी मदद की जबकि कांग्रेस घर पर बैठी रही। उन्होंने कहा कांग्रेस 19 साल में दो बूंद पोलियो की ड्राप उपलब्ध नहीं करा पाई और उसे इसमें 20 साल लगे लेकिन भाजपा के शासनकाल में 1 साल के भीतर करोड़ों लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। और साल के अंत तक सबको वैक्सीन लगा दी जाएगी ।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व के कारण ही यह सब हो पाया।
श्री गौतम ने कहा कि चुनाव हमारे लिए सेवा का रास्ता है और इसके जरिए हम जनता की सेवा करते रहेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा शुभम जोशी तथा संजय दुमका मौजूद थे