Connect with us

उत्तराखण्ड

हिमालय अध्ययन केंद्र में आशा सम्मान समारोह का आयोजन

पिथौरागढ़। जिला आशा प्रशिक्षण केन्द्र हिमालय अध्ययन केन्द्र पिथौरागढ़ में आशा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में जनपद के आठों विकास खंड से आशाये,एएफ,तथा ब्लांक समन्वयकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस सम्मान समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दीपिका बोरा उपस्थिति रही विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्रीमती चन्दा पंत द्वारा अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज की।साथ ही पूर्व विधायक काशी सिंह ऐरी,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा हेमन्त कुमार मर्तोलिया शिक्षाविद् अशोक पंत उपस्थिति रहे।

आशा सम्मान समारोह कार्यक्रम कार्यक्रम के उद्देश्य पर बोलते हुए संस्थान के निदेशक डा दिनेश जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आशा सम्मान समारोह कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए आशाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने इस अवसर क ई नये अभियान को आगे बढ़ाते हुए स्वस्थ्य हिमालय के साथ चलेंगे अभियान का आह्वान किया। जिसमें सभी आशाओं,एवं सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों सहित पंचायतों की अहम भूमिका है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती दीपिका बोरा ने आशा सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली आशाओं,एएफ,ब्लांक समन्वयक को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किया।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती चन्दा पंत, काशी सिंह ऐरी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा हेमन्त कुमार मर्तोलिया, शिक्षाविद् अशोक पंत जी के द्वारा अपने अपने विचार रखे। सम्मान समारोह में जनपद के विभिन्न विकास खंड की तीन आशाओं तथा तीन एएफ और एक ब्लांक समन्वयक को सम्मानित किया गया।

जिला समन्वयक आशा कार्यक्रम भास्कर जोशी ने आशा सम्मान समारोह हेतु आशाओं के चयन एवं मानक की जानकारी दी साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी आशाये एएफ अपने अपने कार्यों को और भी रोचक एवं प्रभावी ढंग से संचालित करने का हर संभव प्रयास करेंगे और जनपद स्तर पर पुरुस्कार प्राप्त करने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें -  देहरादून पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम धामी समेत कई मंत्रियों ने किया स्वागत

कार्यक्रम में विभिन्न विकासखंड से ब्लांक समन्वयक श्री केएन चौसाली, कल्याण मेहता, भुवन पांडे,श्रीमती प्रेमा जोशी,श्रीमती सपना राणा,श्रीमती गीता आर्या, जगदीश राम तथा गंभीर सिंह मेहता के द्वारा कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर हिमालय अध्ययन केन्द्र की प्रशिक्षण युनिट की समन्वयक श्रीमती हेमलता जोशी ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही समस्त आशाओं एएफ सहित उपस्थिति अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए एक जनगीत के साथ आशा सम्मान समारोह कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन दिवान सिंह बल्दिया के द्वारा किया गया।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News