Connect with us

Uncategorized

आधी रात को चोर दुकान का ताला तोड़ने में हुआ नाकाम। कैमरे में रिकॉर्ड होते देख चोर नें सीसीटीवी किया क्षतिग्रस्त। देखें वीडियो।

रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – लगातार दिन रात हो रही बारिश के बीच चोरों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं। घटना टनकपुर के पीलीभीत चुंगी चौराहे के पास की है जहाँ एक संदिग्ध चोर नें आधी रात को 2 बजकर 49 मिनट के करीब एक जरनल स्टोर का ताला तोड़ने का प्रयास किया। चोर द्वारा काफी प्रयास किये जाने के बाद ज़ब वह दुकान का ताला तोड़ने में असफल रहा तो उसकी नज़र सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी जिसके बाद शातिर चोर अपनी टीशर्ट से अपने चेहरे को छुपाकर बाहर निकल गया और सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया।

video link- https://youtu.be/mtGiB7xu-oM?si=CpoMNzRlPlXCdqFC

इस दौरान पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। आधी रात को घटी इस घटना की सूचना ज़ब दुकानदार नीरज चंद भट्ट निवासी छीनीगोठ को लगी तो उसने टनकपुर कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी के नाम संदिग्ध चोर के विरुद्ध तहरीर सोपी। और सीसीटीवी वीडियो के आधार पर चोर की पहचान कर जल्द कार्यवाही करते हुए गिरफ़्तार करने की मांग करी।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- रामणी आन सिंह से 600 वोटों से बेला आगे

More in Uncategorized

Trending News