Uncategorized
कपकोट तहसील के सुमगढ़ ऐठाण गांव में रात को भारी बारिश के चलते एक मकान ढह गया, बताया जा रहा है कि मकान के मलबे के नीचे परिवार के दो से तीन लोग दब गए हैं। ग्रामीणों ने सुबह मलबा हटाने का प्रयास किया, लेकिन दबे हुए लोगों को निकालने में सफलता नहीं मिली । प्रातः तहसीलदार कपकोट को सूचना मिली तब राजस्व,एसडीआरएफ, चिकित्सक टीम व एएंबुलैंस को लेकर मौके पर पहुँच गए हैं। रेस्क्यू आपरेशन के बाद मलबे में दबे पति, पत्नी व बेटे के शवों को निकाला गया।
















