Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

नगर पालिका की बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव पास

टनकपुर। नगर पालिका टनकपुर की बोर्ड बैठक पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसका संचालन प्रभारी अधिशासी अधिकारी अभिनव कुमार ने किया । बोर्ड बैठक में कोविड-19 के नियमों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया गया इस बोर्ड बैठक में नगर पालिका की आय-व्यय बजट पर विशेष चर्चा की गई। जिसके उपरांत 3,34358.62 लाख का बजट का प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित किया गया। सब्जी मंडी हेतु बोर्ड द्वारा तराई पूर्वी वन रेंज की सीमेंट रोड स्थित परिसर में खाली जगह पर स्थाई वेंडिंग जोन बनाए जाने पर विचार विमर्श किया गया। इसके उपरांत सर्व सहमति से प्रस्ताव दिया कि वार्ड नं- 2 एवं वार्ड नं-8 के मध्य फुटपाथ पर टाइल्स लगाने के कार्य प्रारंभ करने पर भी सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यालय प्रांगण में बने सामुदायिक भवन व पार्किंग स्थल के ऊपर समाज कल्याण द्वारा कम्युनिटी हॉल बनाने हेतु धनराशि की मांग करने पर सर्व सहमति से विचार विमर्श किया गया।

सीवर लाइन संपूर्ण नगर क्षेत्र में बिछाने के प्रस्ताव पर भी सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया। नगर क्षेत्र में पानी की पुरानी छतिग्रस्त लाइनो को संपूर्ण टनकपुर नगर में बदलने के प्रस्ताव की भी रूपरेखा तैयार की गई। पालिका की लाइब्रेरी का नाम स्वामी विवेकानंद नागरिक लाइब्रेरी रखने पर सर्व सहमति से विचार किया गया। नगर के विभिन्न वार्डों में विकास मार्ग नाली एवं सड़कों की मरम्मत के प्रस्ताव पर भी सर्व सहमति से चर्चा की गई। खड़िया फैक्ट्री के निकट वन विभाग द्वारा सुविधा हेतु लकड़ी की टाल खोलने पर प्रस्ताव पारित किया गया।

यह भी पढ़ें -  भाजपा ने हल्द्वानी मेयर प्रत्याशी के लिए गजराज को उतारा मैदान में,देखें दूसरी लिस्ट

मुख्य बाजार में पेड़ लगाने हेतु ट्री गार्ड बनाने के प्रस्ताव पर सर्व सहमति से रूप रेखा बनाई गई तथा खाम भूमि के पट्टो का नवीनीकरण एवं नगर क्षेत्र की समस्त भूमि का नियमितीकरण किए जाने का अनुरोध मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से करने के प्रस्ताव पर सर्व सहमति से चर्चा की गई। इसी के साथ साथ लगभग दो दर्जन अन्य जनहित के प्रस्ताव भी पारित किए गए। आज पालिका बोर्ड की बैठक में सभासद कपिल उप्रेती,हसीब अहमद, रईस अहमद,पूजा टम्टा, तुलसी कुँवर, अमित भट्ट, योगेश पांडेय,सविता बिष्ट, नामित सभासद केदार दत्त जोशी एवं कलावती कापड़ी, अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा एवं वसीम जावेद, कर राजस्व निरीक्षक प्रियंका रैकवाल वरिष्ठ लिपिक बसंत राज चंद, वरिष्ठ सहायक कैलाश पटवाल एवं वरिष्ठ सहायक विनोद बिष्ट, कनिष्ठ सहायक अनुराधा यादव आदि पालिका बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे।

संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News