कुमाऊँ
विधायक शुक्ला के निर्देश पर पूर्ति विभाग द्वारा लगेगा शिविर, हाथों हाथ हल होगी समस्या
किच्छा।विधायक राजेश शुक्ला के निजी सचिव अभिषेक तिवारी ने जान कारी देते हुए बताया कि विधायक राजेश शुक्ला के निर्देश पर पूर्ति विभाग द्वारा किच्छा तहसील में कल शिविर का आयोजन कर राशन कार्ड ऑनलाइन करने व यूनिट सत्यापन का कार्य मौके पर ही निस्तारण करेंगे, कार्यक्रम में जिला पूर्ति अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
विधायक राजेश शुक्ला के निजी सचिव अभिषेक तिवारी ने बताया कि कोविड काल में राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं होने की ज्वलंत समस्या से जनता ने उन्हें अवगत कराया क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगणों व पार्टी कार्यकर्ताओ ने अपने क्षेत्र के राशनकार्ड धारकों के ऑनलाइन आवेदन एवं यूनिट सत्यापन के लिए तहसील परिसर में शिविर लगाने हेतु विधायक राजेश शुक्ला से अनुरोध किया था जिसका संज्ञान लेकर विधायक राजेश शुक्ला ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया और कल 13 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे से किच्छा तहसील में पूर्ति विभाग द्वारा शिविर का आयोजन कर राशन कार्ड से संबंधित समस्त समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा।
अभिषेक तिवारी ने क्षेत्र के समस्त पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवीगण एवं राशन कार्ड धारकों से निवेदन किया कि अपने क्षेत्र की राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए कल तहसील परिसर में पहुंचकर अपनी समस्या का समाधान कराएं।