Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में घर में घुसा जंगली सुअर, महिला पर किया हमला और मचाया उत्पात

हल्द्वानी के बिंदुखत्ता स्थित पश्चिमी राजीव नगर में बुधवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक जंगली सुअर अचानक एक मकान में घुस आया। घर में घुसते ही उसने चारों ओर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने घर में रखे कई सामानों को नुकसान पहुंचाया और टीवी तक तोड़ डाला। यही नहीं, उसने घर में मौजूद एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया।

यह घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे देशराज के मकान में हुई। सुअर ने पहले घर में घुसते ही सामानों को गिराना शुरू कर दिया और फिर पप्पू सिंह की पत्नी रेशमी बाई पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ के निर्देशानुसार उप प्रभागीय वनाधिकारी की टीम मौके पर पहुंची। टीम पिंजरा और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ आई और तीन घंटे की मशक्कत के बाद सुअर को काबू कर लिया। वन विभाग की टीम ने उसे सुरक्षित पकड़ने के बाद जंगल में छोड़ दिया, जिससे इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली।


तीन घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, वन विभाग ने सुअर को जंगल में छोड़ा

बिंदुखत्ता के पश्चिमी राजीव नगर में बुधवार सुबह जंगली सुअर के घर में घुसने से हड़कंप मच गया। सुअर ने न सिर्फ घर में रखा सामान तोड़ डाला बल्कि वहां मौजूद महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल महिला को परिजनों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें -  स्कूटी खाई में गिरी. तीन युवकों की दर्दनाक मौत

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम हरकत में आ गई। तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ के निर्देश पर उप प्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम अपने साथ पिंजरा और अन्य आवश्यक उपकरण लेकर आई थी। सुअर को काबू करने के लिए करीब तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। आखिरकार, कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने सुअर को पिंजरे में कैद कर लिया और उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की कार्रवाई की सराहना की।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News