Connect with us

उत्तराखण्ड

हरिद्वार यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में घुसे हमलावर, धारदार हथियारों से हमला कर छात्रों और स्टाफ को किया लहूलुहान

रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में स्थित हरिद्वार यूनिवर्सिटी में आयोजित वार्षिकोत्सव ‘उत्कर्ष 2025’ उस वक्त हिंसा का अखाड़ा बन गया, जब कुछ बाहरी युवकों ने जबरन परिसर में घुसकर रंगारंग कार्यक्रम में बवाल काट दिया। शुक्रवार रात करीब 9 बजे शुरू हुआ यह उपद्रव देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया, जिसमें यूनिवर्सिटी के कई छात्र, कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 16 नामजद और 15 अज्ञात युवकों ने कॉलेज परिसर में धावा बोलते हुए पहले मंच पर चढ़कर कलाकारों से अभद्रता की। जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो हमलावरों ने बाउंसर, प्रबंधक, कर्मचारियों और छात्रों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में डॉक्टर सुमित कुमार और कर्मचारी तेजपाल के सिर और कंधे की हड्डियां टूट गईं, जबकि एक छात्र पर जानलेवा हमला किया गया।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया, लेकिन आरोपियों ने परिसर के बाहर डेरा जमाए रखा और स्टाफ को जान से मारने की धमकियां देते रहे। यूनिवर्सिटी के कुलसचिव समित चौहान द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नामजद आरोपियों में निशांत सैनी, निशांत कश्यप, लवीश सैनी, प्रिंस सैनी, अक्षय सैनी सहित कुल 16 लोग शामिल हैं, जबकि 15 अन्य की पहचान की जा रही है।

विवि परिसर में हुई इस घटना से छात्र-छात्राओं में डर का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए सुरक्षा के मद्देनजर यूनिवर्सिटी में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में वीकेंड पर उमड़ा सैलानियों का सैलाब, पर्यटन कारोबार में लौटी रौनक और शहर में दिखी चहल-पहल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News